भालेरी पुलिस कस्टडी मौत मामले में SHO और दो कांस्टेबल निलंबित
चूरू के भालेरी पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की मौत हो गई। आरोपी चलती बस से कूद गया था। इस मामले ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। शनिवार की रात को मृतक के परिजन और ग्रामीण मोर्चरी के पास धरने पर बैठ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश और एसपी दिगंत आनंद भी शनिवार रात्रि तारानगर पहुंचे।परिजनों की मांग और मामले की गंभीरता को देखते हुए भालेरी थाना अधिकारी केदारमल मीणा सहित पुलिस कांस्टेबल सत्यवीर और भैरव सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं शुक्रवार देर रात मामले में मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने, मामले की न्यायिक जांच और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की मांग पर सहमति बन गई। इधर तारानगर पुलिस थाना, तारानगर अस्पताल, नया बस स्टैंड, मोर्चरी आदि जगह पुलिस जाब्ते सहित बड़ी संख्या में रात को ग्रामीण मौजूद रहे। मामले में रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम चूरू में होगा।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें