VIDEO दो साल बाद भगवान गणेश के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़, लड्डुओं का लगाया भोग, मेला भरा

 


भीलवाड़ा (हलचल)। दो साल बाद फिर बुधवार को गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा है। लोगों ने बप्पा के दर्शन कर मेले का लुत्फ उठाया है। वहीं दस दिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज हो गया। रंग बिरंगी रोशनी सजे पांडालों में डांडिया की खनक सुनाई देने लगी है। 
गणेश महोत्सव का शुभारंभ आज सुबह सात सौ गणपति प्रतिमाओं के वितरण के साथ हुआ। गणेश महोत्सव समिति द्वारा वितरित ये प्रतिमाएं भीलवाड़ा, चित्तौड़, राजसमंद और राजसमंद जिले में स्थापित की गई है। वहंीं गांधीनगर स्थित गणेश मंदिर में आज सुबह 51 हजार काजू के लड्डुओं का भगवान गणेश को भोग गया गया। दोपहर में महाआरती के साथ ही मेले की शुरूआत हो गई। दो साल बाद एक बार फिर कोरोना काल को भुलाकर लोग मेले में उमड़े है। डोलर,चकरी, झूलों का लुफ्त उठाया। वहीं महिलाओं ने भगवान के दर्शन करने के साथ साथ फुटपाथी दुकानों से मणिहारी और घरेलू सामानों की खरीददारी की है। घीया परिवार ने बताया कि मंदिर में सुबह से ही भगवान गणेश के दर्शन के लिए लोग उमड़े है। उन्हें नुगती का प्रसाद वितरित किया गया। 
रोडवेज बस स्टेण्ड के निकट और संजय कॉलोनी में भी गणेश मंदिरों पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे है और भगवान के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। संजय कॉलोनी में सवा लाख लड्डुओं का भगवान गणेश को भोग लगाया। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज