एक और शराब ठेके पर चोरों की दस्तक, 2 लाख की नकदी व 4 लाख की शराब चोरी, बढ़ती वारदातों से दहशत में शराब कारोबारी
भीलवाड़ा पी.के. गढ़वाल। भीलवाड़ा में पुलिस की रात्रि गश्त की चोर-बदमाश लगातार पोल खोलते हुये वारदात-दर-वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इन सब के बावजूद पुलिस तमाशबिन बनी हुई है। वहीं व्यापारी व आमजन अपनी खून-पसीने की कमाई चोरों के हाथ गंवा रहे हैं। ऐसी ही एक और चोरी को चोरों ने सरसिया के बाद अब अमरवासी में अंजाम दिया है। यहां भी चोरों ने शराब ठेके को निशाना बनाकर करीब दो लाख रुपये की नकदी व तीन से चार लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शरबा चुरा ली। वारदात के बाद शराब कारोबारी सहमे हुये है। फिल्हाल हनुमान नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें