बनास नदी में डूबने से 2 दोस्तो की मौत
जहाजपुर । भीलवाड़ा जिले की सीमा से लगे टोंक के भुणा जी मंदिर के पास बनास नदी में दो दोस्तों की डूबकर मौत हो गई। दोनों बाइक से घूमने के लिए आए थे।सदर थाना प्रभारी राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि मृतक कैलाश पुत्र नाथूलाल मीणा निवासी भंवर सागर झिलाय और दिलकुश पुत्र सांवरलाल निवासी बासेड़ा कोटखावदा जिला जयपुर गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। दोनों युवक अपने चार-पांच दोस्तों के साथ बुधवार को घूमने आए थे। ऐसे में दोनों नहाने के लिए बनास नदी में उतर गए, जहां गहरे में पानी में चले गए। दोनों युवकों के दिखाई नहीं देने पर दोस्तों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने देर शाम दोनों शवों को बाहर निकाला और अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। गुरुवार सुबह दोनों शवों के पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा।पुलिस के मुताबिक मृतक कैलाश और दिलखुश के साथ चार अन्य दोस्त बाइक पर घूमने के लिए बनास नदी पर आए थे। सभी दोस्त कोटखावदा से रवाना हुए थे और बीच रास्ते में कैलाश को साथ लिया था। इस घटना से परिवार जनों में कोहराम मच गया और शवों के मिलने के बाद परिजनों का बुरा हाल है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें