नागौर में श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रेलर में टक्कर तीन की मौत 20 घायल

 


नागौर के कोतवाली थाना इलाके के अठियासन के पास सोमवार देर रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी बस को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई।  बस में सवार श्रद्धालु बीकानेर जिले के नोखा तहसील से पहले रामदेवरा गए थे। दर्शन करने के लिए उसके बाद जुंजाला स्थित गोसाई मंदिर गए, वहां से लौटने समय हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को बस के अंदर से निकाला और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने वाहनों से कुछ घायलों को पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे। वहीं कुछ घायलों को पुलिस ने बस से बाहर निकाला। बस में कुल 35 श्रद्धालु बैठे थे। जिसमें से नौ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक बुजुर्ग और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक घायल की बीकानेर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया। इधर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एंबुलेंस के अभाव में तड़प रहे मरीजों की जानकारी मिलते ही उन्होंने नागौर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अस्पताल के पीएमओ से दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों के समुचित इलाज करवाने के लिए गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटना होने के बाद लंबे समय तक एंबुलेंस के नहीं पहुंचने और राजकीय अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था से उत्पन्न स्थिति को लेकर गहरी नाराजगी भी जाहिर की है। सीओ विनोद कुमार ने बताया कि हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। जिनमें 15 का उपचार बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में जारी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली