दो मासूम बेटियों के 23 वर्षीय पिता ने फांसी लगाकर दे दी जान, पीहर थी पत्नी

 


 भीलवाडा बीएचएन। दो मासूम बेटियों के 23 वर्षीय पिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना से परिवारजनों की जहां चीत्कार फूट पड़ी वहीं गांव में माहौल गमगीन हो गया। घटना जिले के माताजी का बाडिय़ा गांव की है। करेड़ा पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है। 
करेड़ा थाने के हैडकांस्टेबल जलील अहमद ने बीएचएन को बताया कि माताजी का बाडिय़ा सूलिया निवासी ईश्वर 23 पुत्र कूपाराम भील की पत्नी अपने पीहर केमरी गई हुई थी। इसके चलते ईश्वर भी  केमरी गया, जहां कल ही लौटकर आया था।
रात को खाना खाने के बाद ईश्वर अपने कमरे में चला गया। अन्य परिजन अपने कमरों में जाकर सो गये। 
शुक्रवार सुबह कूपाराम मंदिर गया, जो मंदिर से घर लौटा। उसे बेटा ईश्वर नजर नहीं आया। पिता को बेटे के कमरे का दरवाजा आधा खुला नजर आया। वह बेटे को जगाने कमरे में गया तो वहां का दृश्य देखकर पिता की चीत्कार फूट पड़ी। उसे ईश्वर ओढऩी से फंदे पर लटका मिला। कूपाराम की चीख सुनकर आस-पास के लोगों के साथ ही परिजन भी वहां आ गये। उन्होंने फंदे से लटके मिले ईश्वर के शव को ओढऩी काटकर नीचे उतारा। इसकी सूचना करेड़ा थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का जायजा लिया। शव को बाद में करेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने ईश्वर के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं। पुलिस का कहना है कि ईश्वर 3 व 1 साल की दो बेटियों का पिता था।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत