परिवार पर हमला, 25 हजार रुपये छीने...10 दिन पहले मिली थी धमकी... मेरे आदमी शिवपुरा आयेगें, तुम्हारे हाथ-पैर तोड़ जायेंगे

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला को दूसरी महिला ने घर आकर दस दिन पहले धमकी दी कि मेरे आदमी आयेंगे और तुम्हारे हाथ पैर तोड़ जायेंगे। इसी धमकी के तहत शुक्रवार को सात लोगों ने महिला के घर जाकर हमला बोल दिया। हमले में महिला, उसका बेटा, बेटी व देवरानी चोटिल हो गये। इतना ही नहीं हमलावर 25 हजार रुपये भी छीन कर ले गये। बांकली, चाखेड़ गांव में हुई घटना को लेकर बागौर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। 
पुलिस ने बीएचएन को बताया कि बांकली, चाखेड़ निवासी प्रेम पत्नी नाथुलाल गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दी। इसमें सुवाराम पुत्र भागु गुर्जर निवासी मंगलपुरा चान्दरास सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। प्रेम देवी ने रिपोर्ट में बताया कि  16 सितंबर को सुबह 10 बजे लगभग वह, उसका बेटा परसराम, बेटी पूजा, देवरानी तुलसी गुर्जर अपने घर शिवपुरा में बैठे थे। तभी ये आरोपित मोटरसाइकिल से शिवपुरा आये और आते ही लाठियों से हम लोगों पर हमला कर दिया। इससे परिवादिया के शरीर पर चोटें आई। बेटे परसराम के सिर में व पैरों पर लाठियों से हमला किया। चीख-सुनकर आस-पास के लोग आये और बीच-बचाव किया। हमलावर मौके से भाग गये। 
पीडि़ता का कहना है कि करीब 10 दिन पहले दो आरोपित शिवपुरा आये थे। गाली-गलौच कर धमकी दी कि  मेरे आदमी आयेंगे और तुम्हारे हाथ पांव तोड़ जायेंगे। इसी के चलते  ये लोग   शिवपुरा आये हमारे साथ अकारण मारपीट कर गये।  जाते जाते धमकियां दे गये कि हम वापस आयेंगे।परिवादिया का आरोप है कि ये लोग हमारे साथ कोई भी वारदात कर सकते है। परिवादिया व परिवार को इन सभी से जानमाल का खतरा है। परिवादिया का एक एंड्रॉयड मोबाइल और 25 हजार रुपये भी आरोपित छीन ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली