परिवार पर हमला, 25 हजार रुपये छीने...10 दिन पहले मिली थी धमकी... मेरे आदमी शिवपुरा आयेगें, तुम्हारे हाथ-पैर तोड़ जायेंगे
भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला को दूसरी महिला ने घर आकर दस दिन पहले धमकी दी कि मेरे आदमी आयेंगे और तुम्हारे हाथ पैर तोड़ जायेंगे। इसी धमकी के तहत शुक्रवार को सात लोगों ने महिला के घर जाकर हमला बोल दिया। हमले में महिला, उसका बेटा, बेटी व देवरानी चोटिल हो गये। इतना ही नहीं हमलावर 25 हजार रुपये भी छीन कर ले गये। बांकली, चाखेड़ गांव में हुई घटना को लेकर बागौर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें