बाइक गाय से टकराई, 3 घायल
सवाईपुर सांवर वैष्णव। नेशनल हाईवे 758 पर ढे़लाणा गांव के पास जोगणियां माता से दर्शन कर गांव लोट रहे बाइक सवार बुधवार शाम को सामने से रहे वाहन की तेज रोशनी के चलते एक बाइक गाय से टकरा गई, जिसमें तीन जने घायल हो गए, घायलों का सवाईपुर चिकित्सालय प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय पर किया गया | सुचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची | पुलिस ने बताया कि ढ़ेलाणा गांव के पास जोगणियां माता के दर्शन कर वापस अपने गांव लोट रहे बाइक सवार की बाइक सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी की चलते बाइक गाय से टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार देवेंद्र पिता गोपाल योगी, राजू पिता गोपाल रावत, रतन पिता लादू योगी निवासी गढ़वाई, थाना बदनोर घायल हो गए, घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सवाईपुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रेफर किया || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें