भीलवाड़ा किंग मणिपाल टाइगर से 4 रन से हारी
भीलवाड़ा । जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के अनुकरणीय पहल पर आज विश्व पटल स्थल पर एक टीम भीलवाड़ा जैसे शहर के नाम पर बनी जिसका नाम भीलवाड़ा किंग्स है । इस मैच के सभी प्रसारण लाइव शहर में पिछले 3 दिनों में आजाद चौक में और आगामी 3 दिनों में टाउन हॉल में दिखाए जाएंगे । कार्यक्रम का सफल आयोजन करने की जिम्मेदारी सामाजिक संस्था जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति को दी गई है आज का मैच भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर के बीच में था जो निर्णायक मोड़ पर पहुंचने पर आखिरी ओवर में किंग्स द्वारा नहीं बनाए जाने की परिस्थिति में मणिपाल टाइगर 4 रन से यह मैच जीती । लीजेंड लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत चौथा ,पांचवा और छठा क्रिकेट मैच एलईडी स्क्रीन के माध्यम से संस्था सदस्य एवं भीलवाड़ा शहर निवासियों को 26 सितंबर ,27 सितंबर और 30 सितंबर को नगर परिषद *टाउन हॉल महाराणा प्रताप सभागार में शाम 6:30 से लाइव स्क्रीनिंग* द्वारा दिखाई जाएगी। आज 26 सितंबर को महाराणा प्रताप सभागार दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहाड़ा गंगापुर विधायक गायत्री देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की पूर्व सभापति मंजू पोखरना ने सभी की खेल के प्रति भावना की सराहना की इस अवसर पर विधायक गायत्री देवी ने कहा कि रिजु झुनझुनवाला के द्वारा भीलवाड़ा का नाम रोशन करने के लिए क्रिकेट जैसे खेल को जो जिले के हर स्तर पर खेली जाती है चुना और उसे अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहुंचाने की जो कदम उठाया हुआ प्रशंसा योग्य है इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे आरएसडब्ल्यूएम कन्या खेरी के सीओ विनीत अग्रवाल हॉट एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा थे इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक दिनेश सोनी महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव इंदिरा सोनी भीलवाड़ा जिले की महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा हिरन ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रेनू शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस रेखा भट्ट गरिमा सिंह रेखा चौहान साधना रंगरेज लाडो ग्रुप के कोच लक्ष्मण सिंह भीलवाड़ा हॉकी एकेडमी के कोच अजीत सिंह फरीद मोहम्मद डॉ अशोक सिंह रितेश लखारा जुगल किशोर बंजारा राकेश मान सिंगर मुकेश खोईवाल हारून रंगरेज सपना माली अतुल यादव इत्यादि मौजूद थे एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने कहा भीलवाड़ा शहर के नाम पर बनी टीम भीलवाड़ा किंग के मैचों का लाइव प्रसारण देखकर सभी *गौरवान्वित महसूस करें। इस अवसर पर नवरात्रों को मध्य नजर रखते हुए सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम इलू मेवाड़ी के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति लेकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें