बेटी को दिखाने आई महिला को एनआईसीयू में प्रवेश पड़ा महंगा, सीनियर डॉक्टर ने मारा चांटा, 4 डॉक्टरों की टीम करेंगेी आरोपो की जांच
भीलवाड़ा बीएचएन। महात्मा गांधी अस्पताल की शिशू इकाई के एक वरिष्ठ चिकित्सक पर बीगोद की एक महिला ने चांटा मारने का आरोप लगा है। यह घटना शिशू इकाई स्थित एनआईसीयू की बताई गई है, जहां यह महिला अपनी बेटी की जांच के लिए पर्ची पर महिला चिकित्सक की सील लगवाने गई थी। इस घटना के बाद वार्ड में हंगामा खड़ा हो गया। महिला ने बाद में डॉक्टर के खिलाफ भीमगंज थाने में रिपोर्ट दी है। वहीं कहा जा रहा है कि घटना वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद है। इनका कहना है मैं, बेटी को बुखार आने पर दिखाने आई थी। मेडम ने सील नहीं लगाई। दुबारा वार्ड में गार्ड से पूछकर गई। वार्ड में डॉक्टर सिंह ने सील लगाई और एक इंजेक्शन लिखा। वार्ड बॉय को समझाने के लिए कहा। डॉक्टर के कहने पर वह समझा रहा था,तभी डॉक्टर सौलंकी आये और 4-5 अन्य लोगों को बाहर निकालते हुये वार्ड के आने के बारे में पूछतते हुये थप्पड़ जड़ दिया। इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दी है। उसने कार्रवाई की मांग की है। जांच के लिए टीम गठित डॉ. अरूण गौड़, अधीक्षक, महात्मा गांधी हॉस्पिटल |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें