धौलपुर में लगातार बारिश से मकान गिरा, 4 मासूम बच्चों की मौत, मां और बेटी घायल
धौलपुर के मनियां कस्बे के बरवंडी मोहल्ले में एक मकान भरभरा कर गिर गया। हादसे में महिला सहित पांच बच्चे घायल हो गए। आननफानन में घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान चार बच्चों ने दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना पर एसडीएम और एडिशनल एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को घायलों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
मृतक बच्चों के पिता प्रमोद ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से उनके मकान का हिस्सा जमीन के अंदर धंस गया था। जिसके चलते अचानक देर रात को मकान भरभरा कर गिर गया। पीड़ित ने बताया कि वह हलवाई के काम के चलते गांव से निकलकर मनियां कस्बे में किराए का मकान लेकर रह रहा था। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें