धौलपुर में लगातार बारिश से मकान गिरा, 4 मासूम बच्चों की मौत, मां और बेटी घायल

 


धौलपुर के मनियां कस्बे के बरवंडी मोहल्ले में एक मकान भरभरा कर गिर गया। हादसे में महिला सहित पांच बच्चे घायल हो गए। आननफानन में घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान चार बच्चों ने दम तोड़ दिया। 


हादसा देर रात 2:30 बजे हुआ। हादसे को लेकर पीड़ित प्रमोद पुत्र हरबिलास निवासी कैलाश पुरा ने बताया कि अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ मनियां कस्बे में किराए के मकान में रह रहे थे। हलवाई का काम करने की वजह से देर रात को घर कस्बे में पुआ बनाने गए थे। इसी बीच रात 2:30 बजे पड़ोस में रहने वाले युवक ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी। पुलिस से मिली सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मकान से अपने 5 बच्चे और पत्नी को बाहर निकाला। जिन्हें लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने चार बच्चों को मृत घोषित कर दिया। 


हादसे में घायल हुई महिला और उसकी एक बेटी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मनियां थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि हादसे में महिला सोनम (35) पत्नी प्रमोद, और सबसे बड़ी बेटी पूजा (8) पुत्री प्रमोद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मकान के मलबे में दबकर प्रमोद के चार बच्चे सायना (5), मोटी (2), फिजा (1) और गोविंद ( 4 माह ) की मौत हो गई। जिनके शव को मनियां अस्पताल की मोर्चरी में रखा है।

 

मकान क्षतिग्रस्त

हादसे की सूचना पर एसडीएम और एडिशनल एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को घायलों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। 


बारिश की वजह से हुआ हादसा

मृतक बच्चों के पिता प्रमोद ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से उनके मकान का हिस्सा जमीन के अंदर धंस गया था। जिसके चलते अचानक देर रात को मकान भरभरा कर गिर गया। पीड़ित ने बताया कि वह हलवाई के काम के चलते गांव से निकलकर मनियां कस्बे में किराए का मकान लेकर रह रहा था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली