5 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज सुबह गस्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया | एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि आज सुबह गश्त के दौरान खारों का खेड़ा रोड पर बड़लियस निवासी सुनील पिता भेरु खटीक पैदल जरीकैन लेकर आ रहा था, जिसको रोककर तलाशी ली तो जरीकैन के अंदर 5 लीटर देशी शराब मिली, जिस पर पुलिस ने शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें