जल जीवन मिशन से शाहपुरा ब्लॉक में 5 पंप हाउस से सैकड़ों गांवों की बुझेगी प्यास,खामोर में बनेगा नया पंप हाउस
शाहपुरा किशन वैष्णव) राज्य और केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत अब हर घर पानी और नल कनेक्शन की सुविधा मिलेगी।अब किसी भी महिला और पुरुष को घर से बाहर पानी लेने जाने की जरूरत नही पड़ेगी क्युकी शाहपुरा क्षेत्र में अब ढाणी,खेड़ा,गांव,नगर में जुलाई तक घर घर पानी मिलने की संभावना है।जल जीवन मिशन का उद्देश्य राज्यों के उन क्षेत्रों में पानी की सुविधा उपलब्ध कराना है जहां बढ़ती आबादी के साथ पानी की समस्या भी बढ़ रही है।जिन गांव,ढाणी,कॉलोनी पानी की सुविधा नहीं है तथा कुछ ग्रामीण इलाकों की हालत तो ऐसी है कि लोगों को पानी लाने के लिए कई किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है। पानी की किल्लत से किसान भी परेशान है लेकिन शाहपुरा क्षेत्र में अब सैकडो लोगो को इस पानी की किल्लत से निजात मिलने की भरपूर संभावना है क्युकी राज्य और केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत चंबल प्रोजेक्ट को एक प्रोजेक्ट जारी किया है जिसका वर्क ऑर्डर अप्रैल 2022 को जारी किया है जिससे 15 माह के भीतर यानी जुलाई 2023 तक ब्लॉक के हर घर ढाणी खेड़ा और गांव में नई पाइपलाइन और घर घर कनेक्शन से पानी सप्लाई होगी। 5 पंप से 50 टांकियो में होगी पानी की सप्लाई क्षेत्र में वर्तमान में 4 पंप हाउस है जिससे 34 टांकियों में पानी सप्लाई होती है और क्षेत्रवासी उसी पर वर्तमान में निर्भर है लेकिन फिर भी आमजन को पानी की या तो सप्लाई नही मिल पाती है या नल कनेक्शन नही है जिसको लेकर आमजन को दूर दराज तक पानी लेने जाना पड़ता है।दर दर पानी ले लिए भटकना पड़ता है चंबल के सहायक अभियंता मयंक शर्मा का कहना है की वर्तमान में 4 पंप हाउस है शाहपुरा, कनेछनकलां,नई अरवड और बछखेड़ा से 34 टांकिया में पानी सप्लाई होती है और अनुमानित इन 4 पंप हाउस से तकरीबन 190 से 200 गांव पानी पी रहे हैं। खामोर में बनेगा 5 वा नया पंप हाउस राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से अब नया प्रोजेक्ट लागू हुआ है जल जीवन मिशन जिसको लेकर घर घर और गांव गांव तक पाइपलाइन और नल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा जिसके तहत शाहपुरा ब्लॉक में 5 वा नया पंप हाउस खामोर ग्राम पंचायत में स्वीकृत हुआ है जिसमे ग्राउंड लेवल पर जल भराव व स्टोरेज किया जायेगा जिसमे सभी प्रकार का प्रेसर सिस्टम,वॉल सहित अनेक सुविधाओ से बनाया जायेगा।साथ ही 16 नई टांकिया भी स्वीकृत हुई है जो तकरीबन जून से जुलाई तक बन जायेगी।जानकारी के अनुसार 34 और 16 मिलाकर शाहपुरा ब्लॉक में 50 टांकिया हो चुकी है ये 50 टांकिया मिलाकर पूरे ब्लॉक में पानी सप्लाई करेगी तथा इनका पानी घर घर तक जायेगा और इन टांकियो में खामोर, अरवड,कनेछन, बच्छखेड़ा,शाहपुरा पंप हाऊस से पानी पंपिंग होगा।एक सौ आठ करोड़ 58 लाख 11 हजार 139.82 लाख रूपयो की का टेंडर जारी किया गया है। शाहपुरा ब्लॉक में यहां यहां बनेगी 16 टांकिया कासीपुरिया,कोठिया कनेछनकलां,श्रीनगर, अरनिया रासा,आमलीकलां, राजपुरा,खेड़ा राजपुरा,गोपालपुरा, कांगसो का खेड़ा,तहनाल, डेलास,बोरड़ा, तस्वारिया खुर्द,रामपुरा,समेलिया में नई टांकिया बनाई जायेगी वही खामोर,अरवड, कनेछनकलां,शाहपुरा और बच्छखेड़ा इन पांच पंप हाउस से 50 टांकियो में चंबल का पानी बड़े बड़े हाय प्रेसर के पंप द्वारा पंपिंग किया जायेगा और टांकियो में सप्लाई की जायेगी जिसके बाद वहा से घर घर नल कनेक्शन से हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। कांग्रेस नेता संदीप जीनगर ने बताया की बनेड़ा ब्लॉक में 22 टांकिया बनाई जायेगी।जो बामनिया,बनेड़ा, अमरगढ़,जसवंतपुरा, डोडवाणियो का खेडा, सालरिया खेड़ा लाम्बिया कला,भटेडा, घरटा, कासोरिया, जासोरिया,सोमसियास,बलदरखा,मेघरास, सादास, राक्षी, सालरिया कला,सुलतानगढ़,भीमपुरा,लसाडिया, चमनपुरा, खेडलिया, कालसास में बनाई जायेगी जिससे शाहपुरा बनेड़ा क्षेत्रवासियो को पानी के लिए दर दर भटकने की आवश्यकता नही होगी। पानी की किल्लत से जूझ रहे गांवों को मिलेगी राहत शाहपुरा और बनेड़ा क्षेत्र में अब पानी की किल्लत नही रहेगी क्युकी जल जीवन मिशन के तहत शाहपुरा क्षेत्र में 16 और बनेड़ा में 22 टांकिय बनाई जायेगी जिसको लेकर अप्रैल 2022 को वर्क ऑर्डर जारी हुआ जिसमे एक सौ आठ करोड़ 58 लाख11 हजार 139.82 लाख रुपए का ऑर्डर दिया गया जिसमे 15 माह में कार्य पूर्ण कर सप्लाई चालू कर देना होगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें