ईटमारिया में बनेगा एक करोड़ 78 लाख में नया विद्यालय भवन
भीलवाड़ा । शाहपुरा उपखंड मुख्यालय ईटमारिया ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण को लेकर ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष राजू गाडरी व ईटमारिया सरपंच राधा देवी गाडरी ने बताया कि 360 छात्र-छात्राओं के नामांकन वाले इस विद्यालय में से कक्षाएं 6 कक्षाएं बाहर खुले लगती थी। विद्यालय को जमीन तो राज्य सरकार ने आवंटित कर दी लेकिन क्रमोन्नत होने के बाद भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं होने के कारण छात्र छात्राओं को सर्दी गर्मी बरसात में खुले आसमान में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती थी । इसको लेकर सरपंच राधा देवी गाडरी के अथक प्रयास रंग लाए इस खबर को भीलवाड़ा हलचल ने पूर्व में भी बड़ी प्रमुखता के साथ उठाया था । जिला कलेक्टर भीलवाड़ा ने डीएमटी मद से राज्य सरकार की अनुशंसा पर 178000000 की वित्तीय स्वीकृति राशि जारी की है । सरपंच राधा राजू गाडरी ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट व राज्य सरकार का आभार जताया। क्षेत्रवासियों में वित्तीय स्वीकृति की सूचना मिलने पर हर्ष की लहर फैल गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें