शिक्षक अपने आइक्यू लेवल का उपयोग करते हुए छात्र का सर्वांगीण विकास करें- जागेटिया
भीलवाड़ा BHN. सुसंस्कार एवं सकारात्मक सोच ही जीवन की उन्नति का मूल मंत्र है उक्त विचार मुख्य अतिथि शंकर लाल कुमावत प्रधान पंचायत समिति मांडल ने राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर भीलवाड़ा में कहे। मुख्य वक्ता के रूप में नारायण जागेटिया सहायक निदेशक सीडीई ओ भीलवाड़ा ने परिवर्तन के आगे विकास की बात कही। समाज और शिक्षक को वर्तमान चुनौतियों को दृष्टिगत रखते हुए बाल संस्कारों की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिक्षक अपने आइक्यू लेवल का उपयोग करते हुए छात्र का सर्वांगीण विकास करें। विशिष्ट अतिथि रतन लाल चौधरी एवं श्रीमती मंजू पोखरना ने खेलों के महत्व व गुरु की महिमा को रेखांकित किया। कार्यक्रम को नीरज शर्मा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, भगवत सिंह चौहान, लाजवंती शर्मा, अशोक जीनगर जिलाध्यक्ष एवं विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया। सेवानिवृत्त शिक्षक डाल चंद एवं राजेंद्र दीक्षित को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भगवत सिंह, सुनील व्यास, अंगवीर पानगडीया, घनश्याम टेलर, जगदीश राजोरा,लाजवंती शर्मा, राम नानकानी, विनोद पारीक, ललित जोशी, अविनाश शर्मा, मंजू पारीक, नवनीत जोशी ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री नलिन शर्मा ने किया। 28 सितंबर को जिला कार्यकारिणी के चुनाव होंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें