कन्हैयालाल के हत्यारों को लेकर एनआईए टीम पहुंची उदयपुर, भारी पुलिस बल रहा तैनात
कन्हैयालाल के दोनों हत्यारे मौहम्मद गौस और रियाज को एनआईए अलग-अलग गाड़ियों में लेकर घटनास्थल पर पहुंची, जहां गाड़ी में ही बिठाकर दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। चर्चित उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को एनआईए अजमेर से लेकर शुक्रवार को उदयपुर पहुंची। आरोपियों को भूपालपुरा थाने लाया गया। शनिवार सुबह पांच बजे दोनों आरोपियों को मालदास स्ट्रीट लेकर जाया गया, जहां रियाज और गौस ने दुकान में घुसकर कन्हैया की हत्या की थी। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एनआईए की टीम शुक्रवार रात 11 बजे हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से उदयपुर लेकर आई थी। दोनों को हत्याकांड के बाद पहली बार उदयपुर के भूपालपुरा थाना लाया गया। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। शनिवार सुबह पांच बजे बाद एनआईए के अधिकारी और स्थानीय पुलिस भारी सुरक्षा जाब्ते के बीच दोनों आरोपियों को मौका तस्दीक के लिए घटनास्थल लेकर पहुंची। एनआईए की टीम ने दोनों आरोपियों को अपनी अलग-अलग गाड़ियों में बिठाया था। दोनों बापर्दा आरोपी को लेकर सबसे पहले हाथीपोल गेट ले जाया गया, जहां एनआईए के अधिकारियों ने गाड़ी रोक कर आरोपियों से कुछ जानकारी ली। इसके बाद एनआईए की टीम मालदा स्ट्रीट भूत महल गली स्थित कन्हैया लाल की दुकान पर भी पहुंची। एनआईए ने दोनों आरोपियों से गाड़ी में ही पूरी जानकारी ली। दुकान में घुसकर की थी हत्या बता दें कि 28 जून को आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद ने कन्हैयालाल की निर्ममता से हत्या कर दी थी। हत्यारे रियाज और गौस मोहम्मद कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में घुसे थे। आरोपियों ने कन्हैयालाल पर चाकू से हमला कर दिया था। कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें