जहाजपुर में मृत गाय को आटो टीपर से घसीटने का विडियो वायरल, जमादार को कारण बताओ नोटिस

 


भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी 
एक तरफ देश में गौवंश के संरक्षण की बात कही जाती है। इन दिनों लंपी रोग के चलते पहले ही गौवंश अपने उपचार के लिए परेशान है। गौवंश सरंक्षण अधिनियम जैसे कानून प्रभावी होने के बाद भी भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर नगर पालिका क्षेत्र में गौवंश की मृत्यु के बाद उसके शव के साथ किये गये व्यवहार को लेकर कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है। हुआ यूं कि नगर पालिका के एक वाहन आटो टीपर के पीछे मृत गौवंश को बांध कर उसे घसीटने का विडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो के वायरल होने के बाद नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने पालिका के जमादार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 
जहाजपुर के किसी मोहल्ले में गाय के मारे जाने के बाद मृत गाय को आॅटो टीपर के पीछे रस्सी से बांध कर घसीटते हुए डंपिग यार्ड की ओर ले जाते हुए का विडियो किसी के द्वारा तैयार कर वायरल कर दिया। इस विडियो के वायरल होने के बाद कस्बे में राजनीतिक सियासत शुरू हो गयी। लोगों का आरोप है कि नगर पालिका द्वारा मृत गाय को इस प्रकार घसीट कर ले जाना निंदनीय है। 
नगर पालिका प्रशासन को भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के बाद अधिशाषी अधिकारी ने पालिका के जमादार विजेंद्र घारू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा है कि गौवंश को घसीटना निंदनीय है। नोटिस में जमादार के खिलाफ पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि 24 घंटे में प्रत्युत्तर देवे अन्यथा कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत