जौधपुर में पानीपूरी का ठेला लगाने वाला भीलवाड़ा का किशोर लापता, अपहरण का केस दर्ज
भीलवाड़ा PK GADWAL. जौधपुर में पानीपूरी का ठेला लगाने वाला भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र का किशोर लापता हो गया। पिता ने आसींद थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया है। बता दें कि यह किशोर, दस सितंबर को सुबह घर से जौधपुर जाने के लिए निकला था, जो न तो वहां पहुंचा और न ही लौटकर घर आया। पुलिस अब किशोर की तलाश में जुटी है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें