चौधरियास गांव के स्टूडेंट की चित्तौडग़ढ़ जिले में नदी में डूबने से मौत, दो बाइक सवार युवक सुठेपा छोड़ गये शव
भीलवाड़ा पीके गढ़वाल। घर से स्कूल के लिए निकले स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्टूडेंट का शव, दो युवक बाइक से सुठेपा अस्पताल ले गये, जहां इन युवकों ने स्टूडेंट के नहाते समय पानी में डूबने की बता कही। बाद में ये दोनों युवक वहां से फरार हो गये।सूचना पर बड़लियास पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर छानबीन की तो छात्र के नहाते समय डूबने की बात सामने आई। घटनास्थल चित्तौडग़ढ़ जिले के पारसोली थाना इलाके में स्थित बेड़च नदी का होने से वहां की पुलिस कार्रवाई कर रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें