दिनदहाड़े चोरी- ढाई घंटे सूना था घर, चोरों ने कर दिया साफ, पत्नी को लेने बस स्टैंड गया था गृहस्वामी, सहमे ग्रामीण
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। चोरों को अब न आमजन का खौफ है और न पुलिस का। चोर आये दिन जब चाहे, जहां चाहे वारदात को अंजाम देकर यह साबित कर रहे हैं। ऐसे ही बेखौफ चोरों ने सुबह-सुबह ही एक वारदात को अंजाम देकर नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर लिया। चोरी, जिले के कालाभाटा गांव में हुई, जहां गृहस्वामी पत्नी को बस स्टैंड लेने गया था, तभी पीछे से चोरों ने घर सूना पाकर वारदात को अंजाम दे दिया। उधर, दिनदहाड़े वारदात से ग्रामीण सहमे हुये हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें