ठेकों पर प्रिंट रेट को लेकर हर दिन विवाद, जालखेड़ा चौराहे पर ठेके वालों ने ग्राहक व बचाव में आये भाई से की मारपीट
भीलवाड़ा बीएचएन। शराब ठेकों पर प्रिंट रेट को लेकर आये दिन विवाद हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार मौन धारण किये हुये। ऐसे में आये दिन यह विवाद मारपीट व अभद्रता में तब्दील हो जाता है। ऐसा ही मामला जालका खेड़ा शराब ठेके से सामने आया है, जहां प्रिंट रेट के विवाद में शराब ठेके वालों ने एक ग्राहक व बचाव में आये उसके भाई को पीट दिया। इतना ही नहीं, आरोपितो ंने मोबाइल भी तोड़ दिया। घायल युवक को गुलाबपुरा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें