लंंपी बीमारी से पीड़ित गोवंश ठीक हो रहे है नीम व फिटकरी घोल के छिड़काव से
शाहपुरा (किशन वैष्णव) क्षेत्र में लम्पीं वायरस को रोकने के लिए कामधेनु सेनिको ने दौलतपुरा, रघुराजपुरा, भगवानपुरा,चार मील गांवों में जाकर नीम व फिटकरी का घोल बनाकर गोवंशो पर छिड़काव किया और आयुर्वेदिक लड्डू बनाकर खिलाएं तथा इनसे गोवंश ठीक भी हो रहे हैं इम्यूनिटी पावर बढ़ भी रहा है।सहयोग में दौलतपुरा जीएसएस अध्यक्ष मिठुदास वैष्णव व सरपंच ओमप्रकाश वैष्णव के सहयोग से कामधेनु सेना जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत,सुरेश कुमावत,सांवरा वैष्णव, विष्णु खटोड़,द्वारका प्रसाद कुमावत, देवराज खटोड,अनिल कुमावत, कन्हैया लाल भासोदा व कम्पाउटर दिनेश कुमावत ,हेमेन्द्र वैष्णव व कामधेनु सेनिकं मौजूद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें