प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की नेता मेलोनी को चुनाव में जीत पर बधाई दी बनेंगी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जॉर्जिया मेलोनी को इटली में हुए चुनाव में जीत के लिए बधाई दी और कहा कि वह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। मेलोनी ब्रदर ऑफ इटली पार्टी का नेतृत्व करती हैं। मेलोनी दक्षिणपंथी दलों के गठबंधन को जीत की ओर अग्रसर किया है और देश की पहली महिला प्रधान मंत्री बनने के लिए तैयार हैं। मेलोनी की पार्टी अपना मूल नियो फासिस्ट सामाजिक आंदोलन में बताती है। सरकार गठन में अभी हफ्तों लगने की संभावना है। सोमवार सुबह जीत के बाद पहले भाषण में मेलोनी ने कहा, हमें लोगों ने देश के संचालन का मौका दिया है। हमारी सरकार इटली के सभी लोगों के लिए होगी। हमारा उद्देश्य देश के लोगों को संगठित करना है।


जॉर्जिया मेलोनी का राजनीतिक सफर
15 साल की उम्र में, मेलोनी इटली में आतंक के खिलाफ एक स्टैंड लेने के लिए नव-फासीवादी इतालवी सोशल मूवमेंट पार्टी की एक युवा शाखा में शामिल हो गई थीं। इसके बाद मेलोनी ने इटली  में ब्रदर ऑफ इटली पार्टी की स्थापना की, और उन्होंने 2014 से पार्टी का नेतृत्व किया है।  जॉर्जिया मेलोनी ने 2020 में यूरोपीय परंपरावादी और सुधारवादी पार्टी की अध्यक्षता संभाली। जब से उन्होंने राजनीति में कदम रखा, मेलोनी ने अपना पूरा करियर संसद सदस्य और पार्टी अधिकारी के रूप में बिताया।

मुसोलिनी की प्रशंसक रही हैं जियोर्जिया मेलोनी
जियोर्जिया  इटली के तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी की प्रशंसक रही हैं। तानाशाह मुसोलिनी को उन्होंने ‘जटिल व्यक्तित्व’ वाला व्यक्तित्व करार दिया था। उन्होंने कहा था कि आज भी इटली के कई लोगों को नहीं लगता कि मुसोलिनी पूरी तरह बुरे ही थे। उनकी पार्टी का चिन्ह भी मुसोलिनी से प्रभावित है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज