चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत
भीलवाड़ा (हलचल )जिले के गुलाबपुरा थाना अंतर्गत गागेड़ा ग्राम के पास बाइक सवार ने पदयात्री के टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस सूत्रों के अनुसार हुरडा ग्राम निवासी पंकज पिता सुरेश जांगिड़ 33 चारभुजा जी के लिए पदयात्रा पर निकले लेकिन गागेडा ग्राम के पास एक बाइक में टक्कर मार दी जिससे जांगिड़ घायल हो गए उसे उपचार के लिए पहले गुलाबपुरा और फिर भीलवाड़ा लाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। गुलाबपुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी। बताया गया है कि पंकज आज सुबह ही हुडा से गढ़बोर चारभुजा के लिए अपने आधा दर्जन साथियों के साथ निकला था |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें