भीलवाड़ा में नगर परिषद ने शुरू की बेसमेंट सीज की कार्रवाई

 



भीलवाड़ा( हलचल) उच्च न्यायालय के डंडे के बाद नगर परिषद ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बेसमेंट सीज करने की कार्रवाई शुरू की है, इससे बेसमेंट में दुकानें खरीदने और किराया लेने वाले लोगों में हड़कंप मचा है।

जानकारी के अनुसार नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी के आदेश पर गुरुवार सुबह पुर रोड स्थित रोशन प्लाजा नामक परिसर पर नगर परिषद दस्ते ने शुरुआती कार्रवाई करते हुए दुकानों को सीज किया है बताया गया कि इन दुकानों में पहले ही पानी भरा हुआ है जबकि वहां कुछ दुकान है जो अभी भी संचालित है।यदि तरह विशाल मेगा मार्ट के पास भी  दो जगह  कार्रवाई की है इस कार्रवाई से व्यवसायिक परिसरो के बेसमेंट में दुकान  खरीदने वाले लोगों में हड़कंप मचा है। उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा नगर परिषद के भाजपा के एक पार्षद ने उच्च न्यायालय में भीलवाड़ा शहर के व्यवसायिक परिसरों में पार्किंग की जगह दुकानें संचालित होने को लेकर याचिका दायर की थी इस पर कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए नगर परिषद को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया लंबे समय तक कार्रवाई टलती रही लेकिन अब परिषद के हाथ से मामला निकलता देख कार्रवाई करनी पड़ी है दूसरी ओर पार्षद ने फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की भी चेतावनी दी है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा