करेड़ा क्षेत्र के नो जीएसएस से संबंधित गांवों में चार घंटे बिजली बंद रहेगी
करेड़ा । विद्युत रखरखाव के कारण करेड़ा 132/33 जीएसएस की विद्युत सप्लाई चार घंटे बंद रहेगी। विद्युत वितरण निगम करेड़ा के सहायक अभियंता हरीश टेलर ने बताया कि बुधवार को करेड़ा 132/33 kv पर दीपावली आवश्यक रखरखाव एवं मेनटेनेंस के कारण 33 केवी विद्युत फिडर करेड़ा, चितांबा एवं बेमाली फीडर से संबंधित क्षेत्र करेड़ा , चितांबा, लादुवास, चावंडिया, बेमाली , चिलेश्वर, गरवाय, रूपपुरा , गोरखया जी एस एस से संबंधित समस्त गांवों में बुधवार प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चार घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें