रेलवे स्टेशन पर क्रान्तिकारी बारहठ त्रिमूर्ति प्रदर्शनी का लोकार्पण
भीलवाड़ा । रेलवे स्टेशन पर क्रान्तिकारी बारहठ त्रिमूर्ति प्रदर्शनी का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर समस्त अतिथियों का शहीद प्रताप सिंह बारहठ संस्थान के सदस्यों द्वारा- उपरणा, शॉल, पाग, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वन्देमातरम से हुआ। संस्थान सचिव कैलाश जाड़ावत ने संचालन करते हुए भारतीय रेल और अमृतमहोत्सव में लगाई शहीद प्रदर्शनी की जानकारी दी। पूर्व प्राचार्य रविकांत सनाढ्य ने स्वागत उद्बोधन दिया। रेलवे अधिकारी दिनेश शर्मा ने DRM का सन्देश सुनाया। इस अवसर पर अतिथिगण जगदीश मानसिंगका, एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, कपिल देवल, वीरचक्र विजेता शहीद देवपाल देवल के भतीजे स्टेशन अधीक्षक दिनेश शर्मा, गोर्धन काछवा (मु वा निरक्षक) गजेंद्र चौधरी, बद्री लाल सोमाणी प्रान्त प्रमुख व भूतपूर्व सेना के अधिकारी गण मौजूद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें