गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान
भीलवाड़ा (हलचल) । राज्य मंत्री धीरज गुर्जर का एक दिवसीय धार्मिक दौर के लिए हेलीकॉप्टर से जयपुर से सांवरिया जी के लिए उड़ान भरी है , सांवरा जी के दर्शन करने के बाद देव नगरी सवाई भोज आसींद दर्शन करने पहुंचेंगे । गुर्जर आसींद में भादवी छठ के अवसर पर धार्मिक स्थल बरनाघर जायेंगे वहा से रथ यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करेगे, वही सवाईभोज में भगवान देव नारायण का आशीर्वाद लेकर विशाल धर्म सभा को सम्बोधित करेगे। धर्म सभा के बाद सवाई भोज से देव का हरवाड़ा (आमेर,जयपुर) के लिए उड़ान भरेंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें