दादागिरी से चला रहा था जेसीबी, टोका तो किया जानलेवा हमला, एक दर्जन लोग चोटिल, तलवार व चाकू से लैस थे हमलावर

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। बनेड़ा थाना इलाके में एक दंपती को चालक को जेसीबी सही चलाने की नसीहत देना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब पहले तो चालक ने दंपती को गाली-गलौच की फिर परिवार व अन्य लोगों के साथ तलवार, चाकू, बेस बॉल डंडों से लैस होकर हमला कर दिया। इस हमले में एक दर्जन लोग चोटिल हो गये। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
बनेड़ा पुलिस ने बीएचएन को बताया महुआखुर्द निवासी गोवर्धन पुत्र साफिया कंजर ने रिपोर्ट दी कि 25 सितंबर को शाम 6 बजे कंजर बस्ती हनुमान मंदिर के पास आदित्यक कामड़ दादागिरी से जेसीबी चला रहा था। परिवादी गोवर्धन ने आदित्यक से कहा कि भाई जेसीबी हमारी तरफ मत चलाना। इसे लेकर आदित्यक ने परिवादी व उसकी प्त्नी बरदी के साथ अश्लील गाली-गलौच की। वह नशे में था। इसके चलते गोवर्धन व उसकी पत्नी बरदी घर चले गये।  एक घरे बाद आदित्य कामड अपने दोनों लडके  पवन  व दीपक उसके परिवार वाले, योगेश कामड, प्रभु कामड और उसका पूरा परिवार था। इनके अलावा भीलवाडा से 20-25 लड़के बुलाये थे, ये सभी तलवारें, बेस बॉल के डंडे, चाकू, गंडासे लेकर परिवादी के रहवासी घर पर आये और आते ही सभी ने परिवादी गोवर्धन से  गाली गलोच कर मारपीट शुरू कर दी। वह, घर पर बनी दुकान में बैठा था। हमले में उसे सिर में गंभीर चोट आई। वह बेहोश हो गया।  बस्तीे वाले, राजू, राहुल, अरूण, रौनक, बरदी, लाजवंती, मनोज, सागर, रईसा, श्यामलाल,बालु सभी परिवादी को छुडाने आये तो इन  सभी के साथ मारपीट की, जिससे सभी को चोटें आई। परिवादी की दुकान में भी तोडफ़ोड़ कर गल्ले से 15-20 हजार रुपये ले गये। घर में भी तोडफ़ोड़ की। परिवादी का कहना है कि इस घटना से पूरी बस्ती डरी हुई है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर  जानलेवा हमले सहित अन्य घाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इसकी जांच मांडल डीएसनी सुरेंद्र कुमार कर रहे हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली