लंपी वायरस से गौवंश को बचाने की कामना को लेकर महिलाएं व्रत,उपवास कर शीतला माता मंदिर पर पहुंच रही पैदल

 


पीपलूंद ( दुर्गेश रेगर) धौड ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित जगत जननी शीतला माता  मंदिर पर इन दिनों गोवंशों  में काल बनकर आई लंपी डिजीज, वायरस, नामक बीमारी के चलते आए दिन रोजाना सैकड़ों लंपी वायरस से ग्रसित बीमार गोवंशो की मौत हो रही है | इस भयानक लंपी वायरस नामक बीमारी से जूझ रही गायों, ओर गोवंशो की हो रही | ऐसी भयानक दुर्दशा को देखकर महिलाओं के दिल में गोवंशो के प्रति हो रही पीड़ा , दर्द , को लेकर महिलाओं के मन में दया प्रेम की भावना जाग उठी तो, महिलाओं ने व्रत उपवास कर शीतला माता के पैदल यात्रा कर माता राणी के दरबार मैं जाने का निश्चय कर के महिलाएं श्रद्धालु  मंदिर पर पहुंच रही है | वहीं पर शीतला माता मंदिर के पुजारी हरजी कुम्हार ने बताया कि इन दिनों जहाजपुर क्षेत्र के धौड नगरी में स्थित पौराणिक माताराणी जगत जननी शीतला माता का मंदिर स्थित है | जहां पर रोजाना कई सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु , महिलाएं, इन दिनों गायों और गोवंशो में  आई लंपी वायरस नामक बीमारी की रोकथाम निवारण की  कामना को लेकर शीतला माता मंदिर पर व्रत, उपवास, रखकर के दूर-दूर से महिलाओं का जत्था जो कि पैदल यात्रा को लेकर पैदल पैदल नाचते  गीत गाती हुई | कई किलोमीटर की दूरी तय करके अलग-अलग विभिन्न गांव, कस्बे, और शहरों से महिलाएं, एवं श्रद्धालु, मंदिर प्रांगण पर पहुंचकर माताराणी को नारियल, मिठाई पोशाक, मेहंदी, लच्छा, धूप , इत्यादि, चढ़ाकर महिलाएं 
ढोक दर्शन करके मां  शीतला माता से गोवंशों के स्वस्थ होने की कामना को लेकर प्रार्थना करके माताजी  के अभिषेक किये हुए जल को ले जाकर के लंपी वायरस से ग्रसित जानवरों पर छिड़काव कर रही है | ताकि माताराणी की कृपा से  गोवंशो, के स्वास्थ्य मे लंपी  वायरस जैसी भयानक बीमारी से निवारण हेतु स्वास्थ्य लाभ मिल सके इसी आस्था को लेकर महिलाएं दूर-दूर से जहाजपुर क्षेत्र के धौड नगरी मे स्थित शीतला  माता मंदिर प्रांगण  पर गायों एवं गोवंशो के स्वास्थ्य लाभ की कामना एवं आस्था को लेकर पहुंच रही है |

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली