भारतीय स्टेट बैंक एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर डेढ़ लाख रुपये उड़ाये, दूसरे बैंकों के एटीएम धारकों ने की कारस्तानी, केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। भारतीय स्टेट बैंक के महात्मा गांधी अस्पताल परिसर स्थित एटीएम से छेड़छाड़ कर अज्ञात लोगों ने करीब डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिये। बैंक के शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पर भीमगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसमें अन्य बैंकों के कुछ एटीएम धारकों पर इस घटना को अंजाम देने का संदेह जताया है। 
भीमगंज पुलिस ने बीएचएन को बताया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा कृषि उपज मंडी के शाखा प्रबंधक भारत शर्मा ने थाने में एक रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट में शर्मा ने बताया कि  भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में स्थित है। इस एटीएम पर माह दिसम्बर 2020 से जनवरी 2021 के मध्य अज्ञात लोगों ने एटीएम कार्ड के जरिये एटीएम मशीन के साथ टेक्नीकल रूप से छेड़छाड़ कर राशि निकाल ली गई।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
शर्मा ने एफआईआर में बताया कि राशि निकालने वाले व्यक्तियो द्वारा एटीएम कार्ड से एटीएम मशीन को ट्रांजेक्शन के समय टेम्परिंग कर राशि प्राप्त हो जाने के बाद ट्रांजेक्शन को संदिग्ध लेन-देन बताकर उसकी शिकायत एटीएम जारी करने वाले अपने बैंक को  जाती और बैंक द्वारा ै संदिग्ध लेनदेन के आधार पर शिकायतकर्ता के खाते में राशि क्रेडिट कर ए टी एम वाले बैंक के खाते को डेबिट कर दी जाती है।  इस प्रकार एटीएम से राशि प्राप्त हो जाने के पश्चात् भी ट्रांजेक्शन को एटीएम मशीन टेम्परिंग कर संदिग्ध लेन-देन बताकर राशि प्राप्त नहीं होने की शिकायत कर गलत तरीके से बैंक से राशि प्राप्त की गयी। ऐसी स्थिति में ए टी एम मशीन से टेम्परिंग द्वारा राशि प्राप्त कर ली गयी और उसकी शिकायत राशि प्राप्त नहीं होने की कर बैंक से भी राशि अपने खाते में प्राप्त कर ली गयी ।

यह है आरोप
शाखा प्रबंधक ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि मामले की बैंक द्वारा जांच करने पर यह तथ्य सामने आये हंै कि  अवैध तरीके से राशि ट्रांजेक्शन कार्य को कुछ एटीएम कार्ड धारको द्वारा अंजाम दिया गया। इसमें आईसीआईसीआई, एक्सीस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, पीएनबी,   सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिा, आईडीबीआई बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक इत्यादि बैंक के एटीएम कार्ड धारक शामिल हैं। परिवादी अधिकारी का कहना है कि आपराधिक कृत्य के द्वारा बैंक को सदोष हानि पहुंचाने तथा स्वयं सदोष लाभ प्राप्त करने के दुराशय से महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर भीलवाडा पर स्थित ए टी एम से 1 लाख 29 हजार रूपये की राशि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा एटीएमकार्ड के जरिये एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर निकाली गयी है। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। जांच एएसआई अनवर हुसैन कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली