कस्बे में भूत बावजी मंदिर पर सजी गणेश व रिद्धि सिद्धि की आकर्षक झांकी झांकी देखने के लिए उमड़ी भीड़
गंगापुर (सुरेश शर्मा) कस्बे में शरादीय नवरात्रा महोत्सव के चलते हैं भूत बावजी मंदिर परिसर पर आकर्षक गणपति व रिद्धि सिद्धि के साथ झांकी सजाई गई। झांकी को देखने के लिए कस्बेवासियों की भीड़ उमड़ी। भारी भीड़ के चलते हैं पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। भूत बावजी मंदिर के पुजारी भैरू शंकर शर्मा ने बताया कि नवरात्र महोत्सव को लेकर आकर्षक झांकियों का आयोजन 9 दिन तक किया जाएगा। नवरात्रा स्थापना के साथ भूत बावजी मंदिर परिसर में गणपति की आकर्षक झांकी रिद्धि सिद्धि के साथ बनाई गई। आकर्षक झांकी को देखने के लिए कस्बे वासियों की भीड़ पहुंची। नन्हे कलाकारों के द्वारा आकर्षक झांकी की प्रस्तुति दी गई। वही कलाकारों की विशेष टीम के द्वारा इन नन्हें बालकों को आकर्षक सजाकर झांकी बनाई। गंगापुर कस्बे में नवरात्र को लेकर झांकी दो स्थानों पर बनाई जा रही है। गंगापुर भूत बावजी मंदिर व पंचतीर्थ बालाजी मंदिर पर कस्बे वासियों के लिए आकर्षक झांकियां बनाई जा रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें