सड़क हादसे में मारपीट में दो जने घायल
भीलवाड़ा (अरुण हलचल) मांडल थाना के ब्लाइयो का खेड़ा ग्राम के पास गलत दिशा से आ रही एक कार ने बाइक सवार गुरला निवासी घनश्याम के टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी स्थान मंत्री कराया गया है मारपीट में घायल कोटडी थाना अंतर्गत झाडोल ग्राम में किसी बात को लेकर 60 वर्षीय शोभालाल के साथ सूरजमल आदि लोगों ने मारपीट की जिससे वह घायल हो गया उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें