दो पक्षों में विवाद, एक युवक पर चाकू, तलवार से जानलेवा हमला कर नकदी व चेन लूटी, दूसरे पक्ष के तीन लोगों से मारपीट, क्रॉस केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर कोतवाली क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच मारपीट की दो घटनाओं को लेकर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया है। इसमें एक पक्ष ने युवक पर तलवार, चाकू व स्टिकों से जानलेवा हमला कर नकदी व चेन लूटने का, जबकि दूसरे पक्ष ने तीन लोगों से मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपों की जंाच शुरु कर दी। 
कोतवाली पुलिस के अनुसार, फर्नीचर का कार्य करने वाले मोहम्मदी कॉलोनी, शास्त्रीनगर निवासी 57 वर्षीय फारुख मंसूरी पुत्र अब्दुल हुसैन बक्ष ने रिपोर्ट दी कि उनका बेटा समीर मंसूरी बाल कटवाने के लिए सौलंकी टाकिज के बाहर खड़ा था। इस दौरान मुस्ताक चौहान, मकसूद चौहान सहित अन्य लोग चाकू, तलवारें, पाइप, सरिये व स्टिकें लेकर आये और समीर मंसूरी को जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेसूध होकर गिर गया। उसे मरा समझकर आरोपित वहां से चले गये। जाते समय समीर की जेब से दस हजार रुपये व गले से सोने की चेन लूट ले गये।  
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से रजाई गद्दे का काम करने वाले मोहम्मदी कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद शरीफ  पुत्र अब्दुल करीम मंसूरी ने रिपोर्ट दी कि उनके  भाई  हाजी हबीब पुत्र अब्दुल करीम ने परिवादी को बताया कि मोनू और साहिल के साथ फारुख बडगुजर मंसूरी व समीर मंसूरी आदि ने मारपीट की है । थाने में रिपोर्ट देनी है । इसलिए मैं थाने आ रहा हूं। तुम भी आजा ओ। परिवादी थाने के बाहर पहुंचा तो  उसके साथ  फारुख मंसूरी, रिहाना मंसूरी, रियाज मंसूरी ने  मारपीट करना शुरू कर दिया। परिवादी ने थाने में शरण लेकर जान बचाई। मारपीट से आंख के नीचे, गर्दन के पास चोट आई। पुलिस ने परस्पर केस दर्ज कर लिये। इनकी जांच एएसआई रशीद मोहम्मद कर रहे हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली