लिकेज से टंकी में पहुँच रहा आधा पानी बाकी हो रहा है बर्बाद

 

भीलवाड़ा ।  गुरलाँ में पेयजल का पानी गावों में दो से तीन दिन में घरों में सप्लाई हो रहा है  यदि समय पर पेयजल पाईप लाईन की मरम्मत हो तो लाखों लीटर बर्बाद पानी को बचा कर गाँव वाले को प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध हो सकता है। कहार घाटी वार्ड 6 की टंकी पर जाने वाले पाईप लाईन में प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है ।
दूसरा पोइंट वार्ड 2 के कुम्हारों का मौहल्ला के  चौक में भी चौकी वाली टंकी को भरने वालीं पाईप लाईन से भी हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है संरपच व ग्राम प्रशासन जो इसके लिए जिम्मेदार है वह अपने कर्तव्य के प्रति मौन है । यदि समय पर पाईप लाईन की मरम्मत हो तो बिजली ,पानी, पैसा बर्बाद होने से रोका जा सकता है। 
हाईवे पर स्कूल के पास बनीं वाल कुड़ी, पिपली के पास बनी वाल कुड़ी में भी लिकेज से पानी भर जाता है वही पानी वापसी पाईप लाईन में जानें से आमजन को बिमारियों का डर बना सकता है। कान सिंह ने बताया कि  पाईप लाईन मरम्मत के लिए कहीं बार कहने के बावजूद भी संरपच व ग्राम विकास अधिकारी सामान उपलब्ध नहीं कराने से मरम्मत नहीं हो रही है जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।

 हजारों लीटर पानी व्यर्थ नालियों में चला जाता । लोगों ने बताया कि कस्बे में अधिकांश जगह पाइप लाइन काफी पुरानी हो गई हैं। यह जर्जर हो जाने से आए दिन लीकेज हो जाती हैं जिससे पानी व्यर्थ बहता ग्रामीणों ने कहा कि गाँव के सभी पानी की पाईप लाइन टुटी व लिकेज है उनकी मरम्मत करावे

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली