लिकेज से टंकी में पहुँच रहा आधा पानी बाकी हो रहा है बर्बाद
भीलवाड़ा । गुरलाँ में पेयजल का पानी गावों में दो से तीन दिन में घरों में सप्लाई हो रहा है यदि समय पर पेयजल पाईप लाईन की मरम्मत हो तो लाखों लीटर बर्बाद पानी को बचा कर गाँव वाले को प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध हो सकता है। कहार घाटी वार्ड 6 की टंकी पर जाने वाले पाईप लाईन में प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है । हजारों लीटर पानी व्यर्थ नालियों में चला जाता । लोगों ने बताया कि कस्बे में अधिकांश जगह पाइप लाइन काफी पुरानी हो गई हैं। यह जर्जर हो जाने से आए दिन लीकेज हो जाती हैं जिससे पानी व्यर्थ बहता ग्रामीणों ने कहा कि गाँव के सभी पानी की पाईप लाइन टुटी व लिकेज है उनकी मरम्मत करावे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें