प्रशिक्षु पटवारियान की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। अस्थाई पटवार प्रशिक्षण शाला सुभाष नगर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 281 प्रशिक्षु पटवारियान की एक दिवसीय कार्यशाला उपखण्ड अधिकारी ओम प्रभा की अध्यक्षता में संजय कोलोनी माहेश्वरी समाज संस्थान कोटा बाईपास भीलवाड़ा में आयोजित हुई । इस कार्यशाला में डा. गिरवर सिंह राठौड़ सेवानिवृत्त तहसीलदार जयपुर ने प्रशिक्षु पटवारियान को राजस्व नियमों से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई । एसडीएम ओमप्रभा ने भी अपने अनुभव साझा किये। यह प्रशिक्षण 9 दिसम्बर तक चलेगा । प्रशिक्षण के बाद सभी पटवारी फील्ड में चले जायेंगे। एक माह पुन: प्रशिक्षण के बाद इनका पद स्थापन कर दिया जाएगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें