ग्रामीण को पीटा, फिर घर जाकर फैंके पत्थर, जातिगत अपमानित किया

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के आसींद में केसिरिया बालाजी के पीछे रहने वाले एक प्रौढ़ को चार लोगों ने न केवल कुएं पर जा कर पीटा, बल्कि जातिगत अपमानित कर मोबाइल छीनने की कोशिश की। इतना ही नहीं इन लोगों ने पीडि़त के घर जाकर पत्थर भी फैंके। इन आरोपों को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 
आसींद पुलिस के अनुसार, श्यामलाल 55 पुत्र लादूलाल खटीक ने रिपोर्ट में   कल्याण गुर्जर , देबी लाल गुर्जर व 2 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी। श्यामलाल ने रिपोर्ट बताया कि वह अपने कुएं पर था। दोपहर साढ़े बारह बजे पानी का टैंकर भर रहा था। इस दौरान चारों व्यक्ति आये और बिना बात के गाली-गलौच करने लगे। जातिगत गालियां देते हुये परिवादी को अपने पास बुलाया। परिवादी नहीं गया तो कल्याण व देबीलाल पास आये और दो-चार थप्पड़ मार दिये। शोर करने पर ये लेाग भाग गये। परिवादी अपने घर चला गया। पीछा करते हुये ये लोग भी घर तक आ गये और दरवाजे पर पत्थर मारने लगे। परिवादी ने बेटे को फोन कर घर बुलाया तो ये लोग भाग निकले और धमकी दी कि नदी में दिखाई दिया तो जान से खत्म कर देंगे। चारों शराब के नशे में थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।  जांच डीएसपी आसींद लक्ष्मणराम भाखर कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज