आरोप- रहने को दिया मकान, पट्टा जारी करवाकर कर दिया विक्रय, कलेक्टर से कुमावत समाज ने लगाई गुहार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। कुमावत समाज के एक मकान का फर्जी पट्टा बनाकर खुर्दबुर्द करने व समाज के लोगों को एससीएसटी का झुंठा मुकदमा लगाकर फंसाने की धमकी देने को लेकर कुमावत समाज ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर तीन लोगों पर केस दर्ज करने की मांग की। 
दरीबा के कुमावत समाज के लोग आज कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया है कि दरीबा में कुमावत समाज के सामुहिक सामाजिक कार्यक्रमों के लिए आवासीय मकान बना है। समाज के लोग द्वारा गांव में ढोल बजाने के लिए शिवलाल दमामी व राजू दमामी को कुछ समय पहले यह मकान दिया। समाज के उक्त आवासीय मकान का पट्टा पंचायत दरीबा से शिवलाल ने अपने बेटे राजू के नाम बना लिया। साथ ही आवासीय मकान को कमलेश ढोली को रजिस्टर्ड विक्रमय पत्र से विक्रय कर दिया। इस पर समाज ने शिवलाल व राजू से पूछताछ की तो उसने 12 अप्रैल 2003 को समाज के नाम से एक सहमती इकरार नामा बनाकर दिया और कहा कि मैं, जब तक गांव में ढोल बजाऊंगा जब तक इस मकान में रहूंगा। बाद में खाली कर सौंप दूंगा7 इसके बाद  ग्रामपंचायत से अवैध तौर पर आवासी मकान को अपना बनाकर पट्टा जारी करवा लिया। इसी पट्टे के आधार पर मकान को विक्रय कर दिया। पट्टा निरस्त करवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर के न्यायालय में निगरानी याचिका पत्रतुत की, जिस पर दोनों पिता-पुत्र ने नाराज होकर झूंठा एससीएसटी का केस दर्ज करवाने की धमकी दी। पुर थाने में शिकायत कर दी। 
कुमावत समाज ने पिता-पुत्र की ओर से लगाये आरोपों को नकारते हुये निष्पक्ष जांच करवाते हुये तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर  कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही गलत तौर पर जारी पट्टे की जांच करवा पट्टा निरस्त करवाने की भी गुहार कलेक्टर से लगाई है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत