गोरा का खेडा में कपास फसल प्रदर्शनी का आयोजन
शिवराज शर्मा/ आसींद । आसींद क्षैत्र के गोरा का खेड़ा में अजीत सीड्स कंपनी औरंगाबाद द्वारा भव्य डीलर फसल प्रदर्शन कार्य का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के प्रगतिशील किसान हेमराज जाट के खेत पर लगी कपास फसल किस्म अजीत 155 का क्षैत्र के विकर्ताओ द्वारा अवलोकन किया गया । कार्यक्रम में कंपनी के अधिकृत वितरक मे हिनदुस्तान सीड्स & पेसिसाईस भीलवाड़ा नरेंद्र काबरा एवं शर्मा बीज भण्डार भीलवाड़ा के सोहन लाल शर्मा के साथ 35 विक्रेताओ ने भाग लिया कंपनी के सीनियर बिज़नेस मैनेजर महिपाल सिंह चौधरी ने सभी डीलर का मेवाड़ी साफा बंधवाकर स्वागत किया । कंपनी के कपास अनुसंधान एवं किस्मों के बार विस्तृत जानकारी दी एवं अंत में कंपनी के डिप्टी रीजनल मेनेजर पुरण मल शर्मा ने आभार व्यक्त किया । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें