पटवार संघ उप शाखा बिजौलिया ने सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा । राजस्थान पटवार संघ उप शाखा बिजौलिया द्वारा तहसीलदार धर्मेन्द्र स्वामी को अतरिक्त पटवार मंडल कार्य को लेकर बहिष्कार ज्ञापन सौंपा। पटवार संघ उपशाखा बिजोलिया द्वारा अतरिक्त पटवार मंडल कार्य का बहिष्कार को लेकर उपखंड स्तर व कलेक्टर को समस्या के समाधान को लेकर लिखत रूप में अवगत कराया लेकिन समय अवधी निकलने के बाद समस्या जस तस की बनी हुई । पटवार संघ पटवारी ने बताया कि जायज मांगों को लेकर मांग पूरी नहीं होने से रिकार्ड देकर कार्य को बहिष्कार कर आंदोलन आरंभ शुरू किया। ज्ञापन देने वाला में पटवारी संघ बिजौलिया के नरेश धाकड़,दुर्गेश वैष्णव ,रामकेश मीणा, ममता पंकज, अंजना शर्मा, अशोक प्रजापत,शंकर धाकड़,राजेंद्र सिंह,बलराम मीणा आदि पटवारी उपस्थित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें