मां दुर्गा की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
भीलवाड़ा । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय द्वारा नवरात्री के दूसरे दिन चैतन्य देवियों की झांकी देखनें हजारों की संख्या में भक्तजन आये । आज की झांकी का विशेष आकर्षण महिषासुर की गर्जना, ललकार व दुर्गा द्वारा महिषासुर का वध रहा। नौ देवियों में से शेर पर सवार माँ दुर्गा कि वात्सल्यपूर्ण चैतन्य मूर्ति भक्तों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही थी। झांकी के साथ लोगों ने आध्यात्मिक प्रदर्शनी का भी लाभ लिया और निशुल्क तनाव मुक्ति शिविर में भी पंजीकरण कराया । आज की झांकी के मुख्य अतिथि ग्रीन वैली कॉलेज की प्राचार्य डॉ माला पानेरी थी । यह झांकी बस स्टैंड के पास महेश वाटिका में चार अक्टूबर तक सांय 7 से रात्रि 10 बजे तक निशुल्क दिखाई जाती है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें