राजस्थान राज्य एलएचबी एएनएम एसोसिएशन ने दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा । राजस्थान राज्य एलएचबी एएनएम एसोसिएशन भीलवाड़ा द्वारा कलेक्टर के नाम एसडीएम और चिकित्सा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को स्वर्गीय बीना शर्मा एएनएम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताल चिड़ी दोसा के आत्म हत्या के दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में दोषी अधिकारियों कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करना तथा जांच पश्चात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त करने की मांग रखी गई। जिला अध्यक्ष नूपुर राव ने बताया कि ANM बीना शर्मा द्वारा इस प्रकार से आत्महत्या करना सभी के लिए चिंता का विषय है । इसके अतिरिक्त ANM एलएचवी की विभिन्न मांगे जॉब चार्ट का निर्धारण कर ऑनलाइन कार्य से मुक्त करना, कोविड वैक्सीनेशन के लिए सप्ताह में 2 दिन निर्धारित करना ,राजकीय अवकाश के दिन कोविड वैक्सीनेशन से मुक्त रखना, उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव करवाने से पूर्व समस्त स्टाफ को प्रसव संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाना, उप स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को राजकीय आवास सुविधा उपलब्ध करवाई जाने आदि मांगे रखी गई। ज्ञापन के दौरान उपाध्यक्ष उमा धाकड़ ,अनु छापरवाल, सुमित्रा सोलंकी, तारा देवी ,माया शर्मा, उर्मिला व्यास ,शोभा ओझा ,आदि उपस्थित रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें