दहेज हत्या मामले की जांच आला अधिकारियों से करवा दहेज का सामान बरामद करने की गुहार, एसपी को सौंपा ज्ञापन

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। महिला थाने में दर्ज ममता सैन दहेज हत्या मामले की जांच आला अधिकारियों से करवा दहेज का सामान बरामद करवाने और शेष आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतका के भाई कमलेश सैन ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। 
गाडरमाला निवासी कमलेश पुत्र मदन सैन ने पुलिस अधीक्षक को मंगलवार को दिये ज्ञापन में बताया कि उसकी  बहिन ममता सेन को उसके पति सावरमल , श्वसुर, सास ने दहेज के खातिर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडि़त कर उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में महिला थाने में  मुकदमा नम्बर 160 / 2022 अपराध धारा 498-ए 304-बी, 120 बी भा.दं.सं. के तहत दर्ज हुआ था। महिला थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर परिवादी ने कोर्ट में प्रार्थना-पत्र पेश कर पत्रावली तलब करवाने की गुहार लगाई। इसके बाद जांच अधिकारी ने सांवरमल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया। परिवादी कमलेश ने अनुधान अधिकारी को दहेज के सामान  व नकद 2 लाख रूपये जो आरोपितों को दिये थे, उसे बरामद करने के लिए निवेदन किया था, परन्तु जांच अधिकारी द्वारा न तो उक्त लिस्ट को रेकार्ड पर लिया ओर न ही इस बाबत कोई बरामदगी ही की। पुलिस न तो दहेज का सामान और रुपये बरामद कर रही है और न ही शेष आरोपितों की गिरफ्तारी। परिवादी ने पुलिस अधीक्षक से मामले की पत्रावली तलब कर पुलिस अधीक्षक स्वयं या एएसपी स्तर के अधिकारी से तफ्तीश करवाने की मांग की है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली