अवैध निर्माण, बदहाल सड़कें, भ्रष्टाचार व नगर परिषद की कार्यशैली को लेकर सारडा का अनशन शुरू
भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा शहर में अवैध निर्माण, बदहाल सड़कें, भ्रष्टाचार व नगर परिषद की कार्यशैली को लेकर आज आरटीआई व सामाजिक कार्यकर्ता अभिजीत सारडा नगर परिषद के सामने अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये है। उन्होंने कहा कि शहर की जनता नगर परिषद में अपनी समस्याएं लेकर जाता है लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है और अपनी बगलें झांकने में रहते है। बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद भी लोगों की समस्याओं का हल नहीं होता है। नगर परिषद के अधिकारी हमेशा एक दूसरे के पाले में गेंद फैंकते रहते है और अपने कार्य के प्रति उदासीनता बरते हुए है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें