अपराध- दबंगों ने भंगार खरीदने गये प्रौढ़ को पेड़ से बांधकर पीटा, 10 हजार रुपये व टेंपो की छीनी चॉबी
भीलवाड़ा बीएचएन। खटीक समाज के एक प्रौढ़ को जोधा का खेड़ा (बोरेला) में दो-तीन लोगों ने रस्से से पेड़ के बांधकर न केवल लाठियों व लात-घुसों से मारपीट की, बल्कि उससे 10 हजार रुपये और टेंपो की चॉबी तक छीन ली। पीडि़त जैसे-तैसे जान बचाकर वहां से निकला और घर पहुंच कर आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। PHOTO FILE | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें