खुजली वाला पाउडर छिड़ककर 2.80 लाख की लूट

 

नागौर जिले के परबतसर में दो युवकों से 2 लाख 80 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है। घटना राजकीय अस्पताल परिसर के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पीड़ित पंजाब नेशनल बैंक से केसीसी के पैसे निकालकर जा रहे थे, इसी दौरान युवकों पर बदमाशों ने खुजली वाला पाउडर छिड़का और रुपये से भरा थैला पार कर गए। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
  
पुलिस के मुताबिक परबतसर शहर निवासी दामोदर पारीक ने दो दिन पहले केसीसी के पैसे जमा करवा कर वापस निकालकर ले जा रहा था। उसी दौरान मंगलाना निवासी दामोदर पारीक ने पंजाब नेशनल बैंक से केसीसी के 2,80,000 निकालकर अपने साथी के साथ बैंक से बाहर आए और रुपये रखने के लिए पास के ही ज्वेलर्स की दुकान से थैली मांगी, जिसमें पैसे डाल दिए। इतने में उनके साथी सुभाष के गर्दन पर किसी ने खुजली वाला पाउडर डाला, जिसके चलते उसके शरीर पर खुजली होने लगी, इतने में ही उसके पास खड़े एक बदमाश ने दामोदर पारीक पर भी पाउडर डाल दिया, दोनों को खुजली होने लगी। जिसके बाद दोनों पास स्थित मेडिकल दुकान पर गए और वहां से एविल की गोली ली, इसी दौरान उसके साथी के पास से बदमाश पैसे से भरा थैला उड़ा ले गए। पीड़ितों ने परबतसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पूरा मामला सामने आया।  फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली