| भीलवाड़ा बीएचएन। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर प्रदेश के 30 आईएएस के तबादले किये हैं। वहीं 6 आईएएस को उनके पद के कार्य के साथ अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आदेश के अनुसार आईएएस अभय कुमार को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, श्रीमति अपर्णा अरोड़ा प्रमुख शासन सचिव राजस्व, उप निवेशन सैनिक कल्याण विभाग व देवस्थान विभाग, संदीप वर्मा प्रमुख शासन सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, आनंद कुमार प्रमुख शासन सचिव गृह, गृहरक्षा, जेल एवं राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त एवं प्रमुख शासन सचिव परिवहन विभाग, जयपुर एवं अध्यक्ष राजस्थान राज्य परिवहन निगम जयपुर, नवीन महाजन अध्यक्ष राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल जयपुर, वैभव गालरिया प्रमुख शासन सचिव सर्वाजनिक निर्माण विभाग, टी. रविकांत प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा विभाग, विकास सीताराम भाले शासन सचिव, श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण, एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, ईएसआई, विभाग एवं आयुक्त, श्रम विभाग, भानू प्रकाश एंटूरु शासन सचिव गृह विभाग, डॉ. नीरज कुमार पवन संभागीय आयुक्त बीकानेर, पूर्णचंद्र किशन शासन सचिव कौशन एवं उद्यमिता, रोजगार, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, शूचि त्यागी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी, अंतर सिंह नेहरा संभागीय आयुक्त जयपुर, करण सिंह प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक पेट्रोलियम, परमेश्वर लाल प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, कुमारी प्रज्ञा केवरमानी आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर, संदेश नायक निदेशक खान एवं भूविज्ञान विभाग, रुकमणी रियार जिला कलेक्टर हनुमानगढ़, नथमल डिडेल प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर, डॉ. प्रदीप के गवांडे आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर, एमएल चौहान संयुक्त शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग जयपुर, सुनील शर्मा आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग, पुखराज सेन आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय, सौरभ स्वामी जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर, डॉ इंद्रजीत यादव जिला कलेक्टर ्रप्रतापगढ़, प्रताप सिंह निदेशन स्वच्छ भारत मिशन जयपुर, डॉ. मंजू संयुक्त शासन सचिव उद्योग विभाग व अर्तिका शुक्ला का संयुक्त शासन सचिव उर्जा विभाग के पद पर स्थानांतरण किया गया है। इनके अलावा आईएएस शिखर अग्रवाल, कृष्ण कुणाल, भंवरलाल मेहरा, हृदेश कुमार शर्मा, मेघराज सिंह व हरिमोहन मीणा को उनके पद के कार्य के साथ ही अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेशों तक सौंपा गया है। | |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें