भीलवाड़ा टीम ने पालना उदयपुर को 4-0 से हराया
भीलवाड़ा बीएचएन। मावली मैं आयोजित ओपन अंडर u-17 हॉकी प्रतियोगिता मैं भीलवाड़ा टीम ने पालना उदयपुर को 4-0 से हराया हे | टीम के कोच विवेक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में आसपास की 6 टीमों ने भाग लिया | भीलवाड़ा टीम के लकी मिश्रा ,अर्पित मौर्य ,और राहुल जाट ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया | इससे पहले समीफइनल में भीलवाड़ा ने उदयपुर को 3-० से हराकर फाइनल में प्रवेश किया | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें