सेथुरिया ग्राम पंचायत की उदासीनता से रोड पर भरा पानी, लोग परेशान
भीलवाड़ा (बद्रीलाल माली) । गुरलाँ क्षेत्र के सेथुरिया ग्राम के अन्तर्गत गोवलिया कानपुरा दाता का खेड़ा से रतन खेड़ी पहुना को भीलवाड़ा चितौड़ को सीधे तौर पर जोडने के सैकड़ों लोगों द्वारा इस रास्ते से आना जाना बना रहता है कम दूरी पर इस रास्ते से पहुँचा जा सकता है । पंचायत समिती सुवाणा के सेथुरिया पंचायत है अब क्षेत्र के लोगों द्वारा विधायक से इस रास्ते के निर्माण की आस है । क्षैत्र के लोगों द्वारा कानपुरा दाता का खेड़ा गोवलिया दोलपुरा से रतन खेड़ी पहुनां तक रोड निर्माण की मांग की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें