दीपावली पर पटाखे फोड़ रही युवती के साथ की छेड़छाड़, दी पेट्रोल डाल कर जलाने की धमकी
सवाईपुर सांवर वैष्णव . - जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र के गांव की एक युवती ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि दीपावली की शाम को है अपने घर के बाहर पटाखे फोड़ रही थी, इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत की, उसका विरोध किया तथा परिजनों ने उलहाना दिया तो साथियों के साथ घर में घुसकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी | सवाईपुर चौकी प्रभारी कैलाश प्रजापत ने बताया कि एक गांव की युवती ने मामला दर्ज करवाया कि 24 अक्टूबर दीपावली की रात्री को मेरे पिता लक्ष्मी पूजन करके पापा-मम्मी खाना खा रहे थे, मैं मकान के बाहर फूलछडी, पटाखे जला रही थी | तभी राजू जो गंदी नजर रखता है, बाहर अकेली देखकर हाथ पकड़ लिया और अश्लील हरकते करने लगा, मना किया तो चोटी पकड़ ली और धक्का मुक्की करने लगा, इस पर मैने विरोध किया और चिल्लाई, इससे मेरे माता पिता आ गये, तो मेरे माता पिता ने अभियुक्त को उलाहना दिया और गलत हरकते करने से रोका तो हो हल्ला सुनकर धन्ना व शंकर भी आ गये और तीनो ने मेरे पिता व माता के साथ अश्लील गाली गलोच करते हुए मारपीट करने लगे और जबरन हमारे मकान में प्रवेश कर लडाई झगडा किया और शंकर ने मेरे पिता को धमकिया दी , वही युवती को पेट्रोल डाल कर जला दुगा और धमकिया देते हुए भाग गये || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें